न्यूज़ गोरखपुर:जनपद गोरखपुर में खजनी तहसील के समस्त लेखपालों को एनडीआरएफ द्वारा आपदा न्यूनीकरण का प्रशिक्षण दिया गया

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

समस्त तहसीलों में आपदा को देखते हुए जमीनी स्तर से जुड़े हुए लेखपालों को एनडीआरएफ ने कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के जरिए सिखाए गुण
11वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा रीजनल रिस्पांस सेंटर (आरआरसी) गोरखपुर के निरीक्षक राम सिंह के द्वारा संरचना एवं कार्यशैली व आपदा प्रबंधन के विषय में व्याख्यान दिया गया और उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा के समय में स्थानीय समुदाय ही पहला रिस्पांडर होता है।

बाढ़ के दौरान समुदाय के लोगों को राहत व बचाव कार्यों के प्रति जागरूक एवं सक्षम बनाने के लिए क्षमता वर्धन योजना के तहत एनडीआरएफ लगातार बाढ़ के दौरान जीवन सुरक्षा हेतु स्थानीय संसाधनों से निर्मित रक्षक जैकेट व राफ्ट, दूषित जल को घर पर फिल्टर करने का तरीका, मच्छर से बचाव के तरीके सांप काटने पर किए जाने वाले उपचार तथा आग जैसी आपदाओं में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया और सीपीआर का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया एनडीआरएफ टीम से उपनिरीक्षक राम दयाल सिंह एवं अन्य रेस्क्यूर शामिल रहे प्रशिक्षण के दौरान वहा पर उपस्थित रजिस्टार उमेश द्विवेदी नायब तहसीलदार हरीश यादव और 40 लेखपाल वहां पर उपस्थित रहे।


Share: