प्रयागराज नगर निगम की कार्यदाई संस्था के सुपरवाइजर अजय मिश्रा ने पत्रकार से किया अभद्रता

Share:

प्रयागराज दिनांक 01/04/2022 को दिवाकर केशरवानी पत्रकार की पत्नी सुषमा केशरवानी अवर अभियंता लोकनिर्माण विभाग में कार्यरत है जिनका पैर खराब है अजय ने कहा कि कूड़ा लेकर रोड पर आओ वरना कूड़ा नही उठाये गे दिवाकर केशरवानी घर नही थे जब घर आये और अजय के अधिकारि अमन जी फोन किया तो कूड़ा उठ गया उसके बाद अजय मिश्रा ने काल करके करके धमकी दिया जो वाइस रिकॉर्ड में साफ साफ गुंडा गर्दी की बात कर रहा है

अजय विश्वकर्मा पत्रकार

Share: