प्रयागराज : पुलिस से नाराजगी, किसान और व्यापारियों का काटा चालान

Share:

प्रयागराज : लाॅकडाउन के कारण बिक्री कम होने की वजह से किसान और व्यापारी परेशान हैं, उनका माल भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा है। उन्हें काफी नुकसान सहना पड़ रहा है। रविवार सुबह पुलिस ने बमरौली चाका की सब्जी मंडी पहुंचकर पुदीना, मूली, पालक, सोया, मेथी, लौकी बेेचने वाले किसान और आढ़तियों का चालान काटना प्रारंभ कर दिया। इससे उनमें जबरदस्त गुस्सा फैैल गया।

मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा के अनुुसार फुटकर दुकानदार जो ठेले पर मुंडेरा मंडी में फल, सब्जी बेचतेे हैैं पुलिस उनका चालान नहीं करती क्योेंकि उनसे पुलिस का झोला भरता है। चालान उनका काटा जाता है जो सोै दो सौै गड्डा मेथी, पालक, सोया इत्यादि लेकर बेचने मंडी आतेे हैैं। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि मुडेरा मंडी में कोरोना के नियमों का पालन नहीं हो रहा था। उन्होेंनेे पिछले बार की तरह रात में मडी खोलने की मांग की।


Share: