नेत्र शिविर संपन्न
सौरभ सिंह सोमवंशी
प्रयागराज।
वृहस्पतिवार को समाजसेवी क्रांतिगुरु गणेश वल्लभ द्विवेदी द्वारा ग्रामसभा महरौड़ा में श्री सद्गुरू सेवा ट्रस्ट जानकीकुंड चित्रकूट के डॉक्टर द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया शिविर में नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आंख की जांच करा कर दवाइयों का वितरण किया गया ।
इस मौके पर जो भी मरीज मोतियाबिंद ग्रसित पाए गए उन्हें निशुल्क ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण हेतु अस्पताल भेजा गया शिविर का शुभारंभ रिटायर्ड लांसनायक राम अभिलाष पटेल जी ने दीप प्रज्वलित करके किया उन्होंने कहा कि आंख की सुरक्षा सबसे बड़ी सुरक्षा है वही क्रांतिगुरु ने बताया कि नेत्र शिविर में दवाइयां मुफ्त मिलेंगी एवं नजर की जांच कर चश्मे के नंबर प्रदान किए जाएंगे जो मरीज भर्ती हो रहे हैं उन्हें निजी वाहनों द्वारा श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय पहुंचाया जाएगा एवं उनका समस्त उपचार निशुल्क होगा अपने संबोधन में क्रांतिगुरु गणेश वल्लभ ने कहा अपनी आंखों की सुरक्षा हमारी खुद की जिम्मेदारी है यह सत्य है आंख है तो जहान है हमारा हर कार्य गरीबों के हित के लिए है इस शिविर के माध्यम से न जाने कितने लोगों को रोशनी प्रदान की जाएगी वही अनिल द्विवेदी जी ने कहा कि क्रांतिगुरु द्वारा कराए जाने वाला हर हर कार्य समाज के हितकारी इस मौके पर लगभग ढाई सौ मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया वहीं मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित 15 लोगों को चित्रकूट भेजा गया इस मौके पर भोला मिश्रा मोहम्मद शकील दिनेश गुप्ता बृजेंद्र पटेल अखिलेश पांडये रमेश द्विवेदी राकेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।