यीशु दरबार चर्च में मनाया गया मानव मुक्ति दिवस

Share:

नैनी, प्रयागराज। यीशु दरबार चर्च नैनी में ‘बड़ा दिन’ मानव मुक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। कोरोना महामारी के करण कार्यक्रम का आयोजन सादगीपूर्ण तरीके से कोविड-19 गाईडलाईन का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर परमेश्वर की प्रार्थना, आराधना तथा मसीही गीत की प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर यीशु दरबार चर्च की उपाध्यक्षा डा. सुधा लाल ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी।

यीशु दरबार चर्च के बिशप मोस्ट रेव्ह प्रो. राजेन्द्र बी. लाल ने मानव मुक्ति दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने अपना एकलौता पुत्र पृथ्वी पर दे दिया। हमें परमेश्वर के उस असीमित प्रेम को पहचान कर एक-दूसरे से प्रेम करना चाहिए, सदैव दूसरों की सहायता के लिए तैयार रहना चाहिये। बिशप डा. आर.बी. लाल ने कहा कि प्रभु यीशु के मनुष्य रूप में जन्म लेने पर हम आनिन्दत होकर प्रार्थना सभा में सम्मिलित होते हैं जिसे क्रिसमस के रूप में पूरी दुनिया मनाती है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस एक नई सृष्टि का जन्मदिवस है। इस नई सृष्टि में पाप, घृणा, झूठ आदि बुराईयां नहीं है सिर्फ पवित्रता है। बिशप लाल ने कहा कि यीशु मसीह किसी जाति धर्म के लिए पृथ्वी पर नहीं आये अपितु संपूर्ण जगत के उद्धार के लिए आये, वो पूरी दुनिया का मुक्तिदाता है। उन्होंने बाइबल वचन साझा करते हुए कहा कि मार्ग, सत्य और जीवन प्रभु यीशु मसीह हैं। हमें प्रभु यीशु मसीह के बताये मार्ग पर चलना चाहिये उनके द्वार दी गई प्रेम की शिक्षा को अपने हृदय में ग्रहण करना चाहिये जिससे सारा समाज पापरहित हो जायेगा। कोविड-19 खतरे को देखते हुए बिशप लाल ने सभी से दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने, स्वयं व दूसरों को इस खतरे से सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के आशीष से हम सब जल्द ही इस खतरे से बाहर होंगे क्योंकि परमेश्वर अपने लोगों को सदैव बचाता है।

इससे पहले प्रति कुलपति (पीएमडी) प्रो0 रेव्ह. सर्वजीत हरबर्ट ने यीशु राजा आवत हैं भजन की प्रस्तुति दी। मर्सी मसीह ने मसीही गीत ‘खुदा के प्यार की निशानी जमीन पर उतर आई’ की प्रस्तुति दी। साथ ही ऐसा प्यारा मसीहा हमारा, मसीहा मेरा दुनिया में आया आदि गीतों की प्रस्तुति कार्यक्रम में हुई।

कोविड-19 के कारण कार्यक्रम का प्रसारण सोशल मीडया यू-ट्यूब के माध्यम से  किया गया जिसमें आनलाईन लोगों ने सहभागिता की। इस अवसर पर प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो0 एस.बी. लाल, प्रति कुलपति (शैक्षिक) प्रो0 ए0के0 ए0 लाॅरेन्स, कुलसचिव प्रो0 राॅबिन एल.प्रसाद, निदेशक प्रशासन विनोद बी. लाल, निदेशक आईपीसी प्रो0 जोनाथन ए. लाल, रेव्ह. डेविड फिलिप आदि लोग उपस्थित रहे।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *