अपने गावं को बताया मिनी पाकिस्तान, पुलिस ने पहुंचा दिया जेल

Share:

डॉक्टर अजय ओझा।

फेसबुक पर पोस्ट लाइक करने वालो की तलाश

ओमान में कार्यरत आरोपी का पासपोर्ट भी जब्त

नई दिल्ली, 2 जुलाई। रीवां (मध्यप्रदेश) में अपने गांव में मुस्लिमों की आबादी ज्यादा होने के कारण गांव को मिनी पाकिस्तान बताने वाली पोस्ट फेसबुक पर डालना इस युवक को इतना भारी पड जायेगा उसने सोचा भी नही होगा। उसके इस कृत्य पर जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफतार कर लिया है वही उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया है। अब पुलिस इस पोस्ट को लाइक करने वालों को भी ढुढ रही है। मामला रीवा जिले के अरमेती गांव के निवासी अबरार खान से जुडा है। अबरार ने अपने फेसबुक वाल पर अपने गांव को मिनी पाकिस्तान बताते हुए एक पोस्ट डाली थी जिस पर उसने लिखा था ‘‘अमरैती एक मिनी पाकिस्तान’’। अब इसे पाकिस्तान प्रेम कहा जाये या फिर अज्ञानता वश किया गया कार्य।

फिलहाल पुलिस ने इसे गम्भीर मामला मानते हुए अबरार पर मुकदमा दर्ज करने के साथ उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है अबरार ओमान में काम करता है, कोरोना के चलते अभी कुछ ही दिनो पूर्व अपने गांव आया हुआ था। पुलिस ने जब 35 वर्षाीय अबरार को गिरफतार कर उससे पूछताछ की तो उसने इसे एक कैजूअल रिमार्क बताते हुए मामले को हल्का करने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने उसकी इस दलील को नजरअंदाज किया। मामले पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अबरार ओमान मे क्या काम करता था, वह वहां पर किसके माध्यम से पहुुचा इसकी भी जानकारी की जा रही है। उसका पासपोर्ट जब्त करने के साथ पासपोर्ट कार्यालय से उसके यात्रा सम्बधी कागजातों को भी निरस्त करने के लिए कहा गया है। मामले की जांच साइबर सेल को भी दी गयी है। उन्होनें यह भी कहा कि हम उन लोगों को भी ढुूढ रहे है जिन्होनें अबरार की इस पोस्ट को लाइक किया है। हम गावं वालो को इस सम्बध मे ंचेतावनी भी जारी करेगें को इस तरह के क्रियाकलापों में शामिल न रहे। फिलहाल अबरार आईपीसी की धारा 153 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत जेल में निरूद्व है।


Share: