प्रयागराज न्यूज़ : प्रयत्न मतदान जागरूकता कार्यक्रम अशोक नगर दुर्गा पूजा पार्क में आयोजित

Share:

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, कुटुंब वेलफेयर फाउंडेशन, प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन ,इनर व्हील क्लब ऑफ ईस्ट के संयुक्त प्रयास से मतदान जागरूकता कार्यक्रम अशोक नगर दुर्गा पूजा पार्क में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे एडीएम सिटी श्री मदन मोहन एवं एसीएम प्रथम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष लालू मित्तल ने किया ।
कुटुंब वेलफेयर की अध्यक्ष जूही जायसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।एडीएम सिटी महोदय ने बताया कि र प्रयागराज में हमेशा से मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहा है, जिसको बढ़ाने की बहुत अधिक आवश्यकता है मतदान ना केवल हमारा अधिकार है बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। एसीएम प्रथम ने एक नया सुझाव व्यापारियों को दिया जिसमें कि सारे व्यापारी अपने ग्राहकों को मतदान जागरूकता का लोगो पैकेट पर लगा कर देंगे ताकि घर-घर तक 27 फरवरी मतदान दिवस की जागरूकता पहुंच सके ।लालू मित्तल ने प्रशासन से अनुरोध किया कि जैसे अन्य देशों में यह परिपाटी शुरू की जा रही है कि मतदान को अनिवार्य किया जाना चाहिए, जो भी मतदान ना दे उसको दंडित किया जाना चाहिए , कुछ गंभीर जरूरतों को छोड़कर जैसे कि उसके यहां कोई गंभीर बीमारी ना हो या कोई ऐसी स्थिति ना हो जिसके कारण व मतदान करने में सक्षम हो, बाकी अन्य परिस्थितियों में कोई ना कोई अभियोग अवश्य लगाना चाहिए तभी सभी को अपने कर्तव्यों का और जिम्मेदारी का ठीक से एहसास होगा। उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल लड्डू ने आश्वासन दिया कि वह दीवान जनों एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए निशुल्क घर से पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था करेंगे इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्वेता मित्तल ने क्लब के माध्यम से सभी महिलाओं को जागरूक करने का बीड़ा उठाया और महिलाओं से अपील की कि घर से उस दिन घर के काम बाद में करें और पहले मतदान करें। जिला प्रशासन और व्यापारियों के द्वारा वहां अनेक गरीब लोगों को आटे के पैकेट ,साबुन, बिस्कुट आदि अनेक सामग्री जिस पर कि मतदान जागरूकता का जागरूकता चिन्ह लोगो लगा हुआ था, निशुल्क वितरित की गई। जिला प्रशासन की ओर से अनेक व्यापारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया जिसमें प्रमुख रुप से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन अग्रवाल समाज के अध्यक्ष लालू मित्तल, कुटुंब वेलफेयर अध्यक्ष जूही जयसवाल व्यापारी योगेश गोयल उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशांत केसरवानी दीपक अग्रवाल लड्डू एवं श्वेता मित्तल को स्मृति चिन्ह देकर एडीएम सिटी एवं एसीएम प्रथम ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आलोक कनौजिया ,मनोज दुबे, गंगा पार के जिला अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी पप्पू भैया ,मंजू गुप्ता शशांक मित्तल ,पोथाचू ,ममता शरावती विशाल अरोड़ा आदि व्यापारी और सामाजिक संस्थाओं के लोग मौजूद रहे।


Share: