महापौर अभिलाषा गोपाल नन्दी, भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर जन कल्याण कार्यो को पूरा किया

Share:

दिनाँक 30-05-2021 को माननीया महापौर प्रयागराज जी ने भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व भारतीय जनता पार्टी के सकुशल 7 वर्ष पूरे होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा के भाजपा नैनी मण्डल के भीम नगर क्षेत्र की मलीन बस्ती का भ्रमण किया ।

बस्ती के नाला-नाली व सफाई व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र की व्यापक सफाई कराई गई तथा क्षेत्र में दवा का छिड़काव कराया । बस्तियों के लोगो के घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । जनसपंर्क के दौरान केन्द्र सरकार मा० प्रधानमंत्री जी व मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा संचालित योजनाओं को प्रचार-प्रसार किया । क्षेत्र में माननीय प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से भी मुलाकात की और आवास पर फ़ोटो भी खिंचाई । इसके साथ वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने , समय-समय पर हाथो को सैनिटाइज करने, मास्क लगाने हेतु जागरूक किया । तत्पश्चात बस्ती में कैम्प लगवाकर जरूरतमंद लोगों में खाद्य सामग्री, सैनीटाइजर व मास्क का वितरण किया ।

मा० महापौर ने कहा…… आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पूर्ण ‘सेवा के 07 वर्ष’ आम भारतीय के मन में ऊर्जा, आत्मविश्वास और स्वाभिमान उत्पन्न करने वाले रहे। इसमें ‘आत्मनिर्भर भारत’ व ‘आत्मविश्वासी भारत’ के निर्माण का सुपथ निर्मित हुआ ।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में पूर्ण हुए ‘सेवा के 07 वर्षों’ ने समाज के सभी वंचित वर्गों के सर्वांगीण उन्नयन का मार्ग प्रशस्त करते हुए ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना की पूर्णता की आधारशिला रखी है । 7 वर्ष सर्व के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार भी व्यक्त किया ।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नैनी दिलीप केसरवानी, पीडीए सदस्य रणजीत सिंह, क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि मुकेश सविता भारती, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, सुनील केसरवानी, संजय कुमार यादव, रामजी मिश्रा, नैनी व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश जायसवाल, गौरव मिश्रा, हर्ष केसरी , ऋषभ श्रीवास्तव, विवेक साहू आदि लोग उपस्थित रहे ।


Share: