मत्स्य गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड संजीव शर्मा व मत्स्य खेल रत्न अवार्ड कंचन सैनी को किया सम्मान ..

Share:

दिनेश शर्मा “अधिकारी “।

अलवर। युवा खेल विकास समिति एंव क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान मे मयूर हॉटल मे ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन के साथ मत्स्य गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड -2021 से बाक्सिंग कोच संजीव शर्मा को 5100 का चैक देकर शॉल उढाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । मत्स्य खेल रत्न अवार्ड -2021 से गोल्डन वर्ल्ड रिकॉर्ड योगा खिलाड़ी कंचन सैनी को 1100 का चैक देकर शॉल उढा कर सम्मानित किया गया । समिति के सचिव रजनीश जैमन ने बताया कि मुख्य अतिथि घनश्याम गुर्जर ,सभापति नगर परिषद ,अध्यक्षता सीए श्री किशन गुप्ता , मुख्यवक्ता कैलाश शर्मा प्रांत मंत्री , क्रीड़ा भारती जयपुर ,अतिथि डॉ. सचिन जैन , बिशन कालरा अन्तर्राष्ट्रीय धावक , लोचन यादव पार्षद , पं. जले सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो , डॉ हरिओम सैनी विभाग संयोजक क्रीड़ा भारती , मुकेश जोशी उपस्थित रहे ।

सभापति के द्वारा खिलाड़ियों के लिए नगर परिषद बजट से देने साथ खेल मैदान मे बाथरूम शुरू करने कि घोषणा कि । प्रांत मंत्री कैलाश जी ने कहा कि खिलाड़ियों को सरकारी सहायता तथा खेलो को केंद्रीय सहायता खेलो कोई आगे बढाने के लिए सरकार पैसे दे रही है ।

10 खिलाड़ियों को बेस्ट कैम्प अवार्ड से सम्मानित किया गया । इस मौके पर संजय चौधरी , बलराम यादव , आशिष यादव , रविराज सिंह , उम्मेदसिंह , दिपक भाया , अनुज यादव ,खेम सैनी , रोहिताश यादव , नेहा खण्डेलवाल , अनुज यादव ,हुकम , रितु गुप्ता ,मनोज यादव, दिपक ,नेपाल सिंह ,सुधीर यादव , मनीष , मोहित बावलिया आदि खिलाड़ि उपस्थित रहे ।


Share: