अमरीका के सपने दिखाकर 4 लड़कियों से की शादी, हैरान कर देगी इस दूल्हे की करतूत

Share:

दिनेश शर्मा “अधिकारी”।

चंडीगढ़। एन.आर.आई. बताकर पंजाब की लड़कियों के साथ शादी कर अमरीका ले जाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी समेत 4 सदस्यों को सैक्टर-11 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इनकी पहचान मुख्य आरोपी जालंधर के अर्बन एस्टेट निवासी जगजीत सिंह उर्फ सोनू, पटियाला के अमर बाग निवासी मंजीत सिंह, जालंधर के परमदीप और दिल्ली निवासी मोहम्मद कैफ के तौर पर हुई है।

पुलिस ने मोहम्मद कैफ की निशानदेही पर दिल्ली से 13 पासपोर्ट बरामद किए हैं। अदालत ने उक्त आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। फरार साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम दिल्ली, पटियाला, जालंधर और पंजाब के अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है।

एस.एस.पी. कुलदीप सिंह चहल ने अमरीका ले जाने के नाम पर युवती से ठगी मामले में 7 सितम्बर को सैक्टर-11 पुलिस स्टेशन में एफ.आई.आर. दर्ज होने के बाद डी.एस.पी. गुरमुख सिंह के नेतृत्व में स्पैशल टीम बनाई थी।

शिकायतकर्त्ता महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी मैट्रीमोनियल साइट के माध्यम से जालंधर के अर्बन एस्टेट निवासी जगजीत सिंह से मुलाकात हुई थी। उसने खुद को अमरीका का नागरिक बताया था। 3 जून को आरोपी जगजीत सिंह के साथ खरड़ में शादी हो गई। शादी में माता-पिता ने 20 लाख खर्च किए। इसके बाद वह पति के सैक्टर-24 स्थित घर में रहने लगी।

पति ने शिकायतकर्त्ता व उसके रिश्तेदारों से वीजा आवेदन करने के लिए कहा और सभी के पासपोर्ट लेकर 75 लाख की मांग की। जगजीत सिंह पीड़िता के परिवार वालों पर दबाव बनाने लगा कि वे उसे पैसे नहीं देंगे तो वह उसे छोड़ देगा। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी जगजीत को जालंधर से गिरफ्तार किया।

अगले दिन अदालत में पेश कर पुलिस ने जगजीत सिंह का 4 दिन का रिमांड हासिल किया। 10 सितम्बर को पुलिस ने जगजीत की निशानदेही पर सह-आरोपी मंजीत सिंह और परमदीप सिंह को गिरफ्तार किया। 11 सितम्बर को उक्त आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी मोहमद कैफ को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

पहली की बात छिपाकर की दूसरी शादी पीड़िता को पता चला कि जगजीत की जालंधर निवासी एक लड़की के साथ पहले शादी हो चुकी है और उनकी एक बच्ची भी थी। इसके अलावा सैक्टर-35 ए निवासी महिला के साथ दूसरी शादी हो चुकी थी। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी के पिता बलविंदर सिंह और मां सुनीता मल्होत्रा, उनके असली माता-पिता हैं जबकि शादी के समय उन्होंने बताया था कि वे आरोपी के बिजनैस पार्टनर हैं। यहां तक कि मामले में आरोपी की बहन और उसका रिश्तेदार भी शामिल था।

रिकवरी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से रत्न कुमार के नाम का आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया जो नकली था। इसके अलावा उन्हें एक और दस्तावेज की फोटोकॉपी मिली जो जोसन सिंह शेरगिल के नाम की थी। पूछताछ में पता चला कि आरोपी जगजीत सिंह सह-भागीदार मोहम्मद के साथ ट्रैवल एजैंट का काम करता था। आरोपी जगजीत सिंह की शादी का रिकार्ड – 2007 में जगजीत सिंह ने शादी की और 3 महीने बाद महिला से तलाक ले लिया।


Share: