इकरा का धर्मपरिवर्तन जांचेगी पुलिस
दिनेश शर्मा “अधिकारी”।
जोधपुर। नागोरीगेट क्षेत्र की रहने वाली इकरा बी और राहुल वर्मा ने घर से भागकर प्रेम विवाह कर लिया। इकरा ने मंदसौर में हिंदू धर्म स्वीकार कर शादी कर ली। इधर, जोधपुर में इकरा के पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा रखी है।
सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश के मंदसौर के लिए रवाना हुई है। पुलिस की टीम वहां जाकर इकरा से इस बात की तस्दीक करेगी कि उसने किसी के दबाव में आकर प्रेम विवाह या धर्म परिवर्तन तो नहीं किया है।इकरा अपने ननिहाल में रहने वाले मूल रूप से मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी राहुल वर्मा के साथ विवाह करने की नियत से घर से निकल गई थी।
इकरा के पिता ने नागोरीगेट थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें इकरा अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म को अंगीकार करती दिखाई दे रही है। वीडियो में इकरा का बयान भी आया कि उसने बिना किसी दबाव के और अपनी मर्जी से न केवल राहुल से विवाह किया, बल्कि मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। इस दौरान पुलिस इकरा की तलाश करती रही।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश मंदसौर के लिए रवाना हुई है। नागोरी गेट थाना अधिकारी शेष करण चारण ने बताया कि इकरा ने विवाह कर लिया है तो पुलिस इस बात की तस्दीक करेगी। मध्यप्रदेश के मंदसौर में जाकर बयान दर्ज करेगी।
वायरल वीडियो में राहुल और इकरा के बयान के अलावा गायत्री परिवार के पंडित का भी बयान वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कानूनी प्रक्रिया को अपनाते हुए इकरा का धर्म परिवर्तन करवाया गया है।
मंदसौर निवासी राहुल वर्मा जोधपुर के नागोरीगेट थाना क्षेत्र के कागा कागड़ी क्षेत्र में अपने ननिहाल में रहता था। घर के पास ही रहने वाली इकरा से अक्सर घर की छत से उसकी नजरें टकराने लगी। यह दोस्ती कब प्यार में तब्दील हो गई, दोनों को पता ही नहीं चला। दोनों ने शादी करने का मन बनाया तो धर्म की दीवार बीच में खड़ी थी। राहुल ने इकरा से कहा, मैं हिंदू हूं और तुम मुस्लिम। यह समाज हमें स्वीकार नहीं करेगा। इसके जवाब में इकरा ने जो कहा, उससे राहुल की हिम्मत और बढ़ गई। इकरा ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए मुझे विवाह आपसे ही करना है, इसके लिए मैं हिंदू धर्म कबूल करने के लिए तैयार हूं।
6 सितंबर को राहुल और इकरा जोधपुर से अपने प्यार की मंजिल पाने के लिए गुपचुप तरीके से रवाना हो गए। राहुल मध्यप्रदेश के मंदसौर में रहने वाले अपने पिता दिनेश वर्मा के पास पहुंचा और गायत्री परिवार में संपर्क किया जहां इकरा ने धर्म परिवर्तन की इच्छा जाहिर की। गायत्री परिवार में कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद इकरा ने हिंदू धर्म अपना लिया और इकरा फिर इशिका वर्मा बन गई। दोनों का वैदिक पद्धति के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया।________________________