प्रयागराज के बहुचचिॅत डाँ बसंल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार ।

Share:

प्रयागराज। ज्योति अस्पताल के निदेशक डाँ एके बंसल की हत्या का मुख्य आरोपी आलोक सिन्हा को आज एसटीएफ ने गिराफ्तार कर लिया। आलोक सिन्हा ने ही डाँ बंसल हत्या की साजिश रची थी इस मामले में कुछ शूटरों को एसटीएफ पहले ही पकड़ चुकी है पर बिहार निवासी आलोक सिन्हा लगातार ठिकाना बदल रहा था। एसटीएफ को सटीक सूचना मिली थी कि आलोक अपने केस के लिए प्रयागराज के परेड मैदान के पास किसी वकील से मिलने आने वाला है ।

आलोक सिन्हा

एसटीएफ के दरोगा केशव चन्द्र राय की अगुवाई में वेद प्रकाश पांडे,अनिल सिंह, संजय सिंह,अश्वनी सिंह, प्रजनन पांडे ने घेरा बंदी करके आलोक को गिराफ्तार कर लिया एसटीएफ ने उसकी फार्च्यूनर कार एटीएम कार्ड मोबाइल भी बरामद कर लिया। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पूछ ताछ में आलोक ने हत्या कांड की एक एक कड़ी को एसटीएफ की टीम को बताया ।

डा वन्दना बंसल

ज्ञात हो कि बीते चार वषॅ पूवॅ 12 जनवरी 2017 के शाम डाँ एके बसंल अपने अस्पताल जीवन ज्योति अस्पताल के अपने चैम्बर मे बैठे थे दुशसाहस तरीके से डा बसंल के चैम्बर मे घुस कर बदमाशो ने गोली मारी थी ।

डा अर्पित बंसल

यह हत्याकांड प्रदेश तथा देश भर के समाचार पत्रो की सुखिॅया बनी साथ ही स्थानीय पुलिस के लिए इस घटना के अंजाम देने वाले बदमाशो की गिरफ्तारी भी भारी चुनौति बनी हुई थी ।


Share: