मालदह हत्याकांड : आसिफ से पूछताछ में सेक्स चैट और कई अन्य रहस्यों पर से उठा पर्दा
कोलकाता, 22 जून । मालदह जिले के कालियाचक में हुए हत्याकांड मामले में आरोपित मोहम्मद आसिफ से पूछताछ में कई रहस्यों पर से पर्दा उठा है। पुलिस ने उसके पास से बरामद सामानों की जांच शुरू कर दी है जिससे नये तथ्य उजागर हुए हैं। पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है। सीआईडी ने उनके लैपटॉप से अश्लील फोटो एवं विडियो बरामद किए गए हैं।
सीआईडी ने बताया है कि आसिफ अक्सर सेक्स चैट में लीन रहता था। वह अपने बड़े भाई आरीफ की दोस्त के साथ बिताए गए पलों की कुछ फोटो लिया था जो उसके लैपटॉप से बरामद किए गए हैं। सीआईडी का अनुमान है कि यह सब दिखाकर वह अपने बड़े भाई को ब्लैकमेल किया करता था। यहां तक कि उसने अपने बड़े भाई को मेडिकल क्लास भी नहीं लेने देेेता था। पूरे परिवार पर वह दबाव बनाए रखा था। इसलिए इस घटना का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, वह मानसिक रूप से बीमार था जिसके कारण उसने कालियाचक में अपने मां-बाप, बहन एवं दादी की हत्या कर दी थी। उसकी जमकर पिटाई भी की गई थी। जांच में पता चला है कि सेक्स चैट करने में अपने भाई को भी जोड़ रखा था। आसिफ के साथ इस्लामिक आतंकवादी संगठन से भी संपर्क है या नहीं सीआईडी जांच कर रही है। सीआईडी के अनुसार आसिफ के घर से बरामद शवों को बेहतरी से रखा गया था जिसके कारण उसमें सड़ांध पैदा नहीं हुई है। हिन्दुस्थान स