ओड़ीशा के ढेंकनाल जिला में पति ने पत्नी का सिर धड से अलग कर हाथ पर लिए बीच सडक घूमता रहा स्थानीय लोग दहशत में

Share:

पापू कुमार साहू ।

ओड़ीशा राज्य के ढेंकनाल जिला के गदीया थाने छत्र के चन्द्रशेखरपुर गांवमें एक बेहद ही चौका देने वाली घटना घटी।

ऐसी घटना कि वहां देखने वाले मारे घबराहट के उस घटना घटाने वाले व्यक्ति नाकपोड़ी मांझीके पास जाने की हिम्मत तक ना किया, ना रोका और काफी देर तक किसी ने पुलिस को सूचना तक ना दी।

पत्नी के सिर काटने के बाद  पति बेखौफ किसी उन्माद के तरह अपने पत्नी के सिर के बालो को एक हाथ में पकड कर और दूसरे हाथ में हसिया लिए बीच सडक पैदल चलता चला गया। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी अवस्था में यह व्यक्ति 12 किलोमीटर तक पैदल चला गया तब जाकर किसी ने पुलिस को सूचना दी।  इस के बाद पुलिस उसके पास पहुंची और फिर उसे गिरफ्तार कर मृत महिला का सर और हसिया जब्त किया। 

चौका देने वाली बात यह है कि इतने लंबे रास्ते पर और इतने लंबे समय तक कोई भी पुलिस वाला नहीं था सड़क पर नजर बनाए रखने के लिए। सुरक्षा एक राज्य का महत्वपूर्ण विषय है इसलिए उड़ीसा सरकार को इसे गंभीरता पूर्वक लेना चाहिए।
 


Share: