आर्य युवक निर्माण शिविर का तृतीय दिवस

Share:


डाॅ अजय ओझा।
सात्विक आहार ही शरीर के लिए लाभकारी : योगीराज विश्वपाल जयन्त
नई दिल्ली, मंगलवार, 7 जून। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में वीर भरत की जन्मस्थली गुरुकुल कण्वाश्रम कोटद्वार में चल रहे “आर्य युवक चरित्र निर्माण व योग साधना शिविर” के तीसरे दिन सम्बोधित करते हुए योगीराज विश्वपाल जयन्त (आधुनिक भीम) ने कहा कि हमारा आहार ही स्वस्थ जीवन का आधार है, अनुकूल भोजन न लेने से बीमारियां जन्म लेती है ।

भोजन उतना ही लेना चाहिए कि हवा की जगह बची रहे । उन्होंने कहा कि खाओ पियो पर छको मत । सात्विक हल्का भोजन खिचड़ी आदि लेने का आह्वान किया ।वैदिक विद्वान आचार्य अखिलेश्वर जी ने कहा व्यक्ति कर्म के अनुसार अपना भाग्य बनाता है । हमारे आज के कर्म ही भविष्य का निर्माण करते है।केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि योगीराज विश्वपाल जयन्त जी पिछले 40 वर्ष से परिषद से जुड़े हैं,उनका युवा व समाज निर्माण में अमूल्य योगदान रहा है । वह 12 जून को संन्यास ले रहे है हम अपनी शुभकामनाएं देते हैं ।

प्रवीन आर्या,रमेश चंद्र स्नेही,संयुक्त आर्य,प्रागदेव के मधुर गीत हुए । महामंत्री महेन्द्र भाई ने कुशल संचालन किया ।


Share: