श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के छात्र छात्राओं ने कारगिल में शहीद हुए जवानों की याद में दीवाल पर पेंटिंग बनाई
श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल में शहीद हुए जवानों की याद में दीवाल पर पेंटिंग बनाई और शहीदों को नमन करते हुए अपने आस पास के बच्चों,युवाओं को देश की आन बान और शान के लिए समर्पित रहने के लिए उत्प्रेरित किया ।कॉलेज की प्राचार्य डॉ वंदना सारस्वत ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा समाज की सेवा के लिए किए गए विभिन्न कार्यों की सराहना की ।
नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र ने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को याद करते हुए कहा शहीदों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी इससे देश के प्रत्येक बच्चे और युवा को याद रखना होगा और देश की सेवा के लिए सदैव तैयार रहना होगा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शरण शुक्ला, डॉ रेखा शर्मा , डॉ लोहंस कल्याणी एवं डॉ अवधेश कुमार वर्मा ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए युवा पीढ़ी को देश के प्रति संवेदनशील होने की बात कही और बताया इस समय हमारा देश बाहरी कई चुनौतियों का सामना कर रहा है ऐसी स्थिति में हमारा यह दायित्व है कि हम राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज में देशभक्ति की लहर जन-जन तक पहुंचाएं।
अमित गर्ग (ब्यूरो प्रमुख – गोंडा )