प्रयागराज:एम्स स्थापना की मुहिम ने और पकड़ा जोर

Share:

प्रयागराज। प्रयागराज में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए एम्स की स्थापना कराने के लिए अभियान रोज जोर पकड़ता जा रहा है। भाजपा नेता और अधिवक्ता विजय द्विवेदी ने ठानी है कि वह प्रयागराज में एम्स स्थापित कराने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। इसके लिए वह राजनेताओं, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और जनपद निवासियों का समर्थन जुटा रहे हैं। इस बारे में लगातार केंद्र और राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा जा रहा है। शनिवार को भी कर्मचारी नेताओं से मिलकर समर्थन लिया गया।
एमएलसी और कई कर्मचारी नेताओं को दिया ज्ञापन
शनिवार को विजय द्विवेदी ने राज्य कर्मचारी संघ प्रयागराज के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश लेखपाल अमीन संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार सागर, राजकीय मुद्रणालय प्रयागराज के अध्यक्ष से मिलकर उनसे संगमनगरी में एम्स स्थापित कराने की मुहिम में समर्थन देने का आग्रह करते हुए ज्ञापन सौंपा। जनसंपर्क की कड़ी में प्रयागराज में विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी से भी मिलकर एम्स स्थापना अभियान में अपना सहयोग प्रदान करने की अनुरोध किया गया। साथ ही चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर प्रयागराज में एम्स स्थापना की मांग को अपना समर्थन देने की बात कही। विजय द्विवेदी ने कहा कि शीघ्र ही जनपद के समस्त कर्मचारी संगठनों, सामाजिक संगठनों एवं धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर इस अभियान को तेजी से बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। शनिवार को कर्मचारी नेताओं से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में दीपक मिश्रा, शिवम मिश्रा, निकेत शुक्ला, कृष्णा यादव, अनिल पांडेय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।


Share: