खिसाई डोनाल्ड खम्बा नोचे

Share:

संदीप मित्र।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हमेशा खबरो में बने रहते है। सही-गलत, उटपटांग बयान देते रहते है। कभी-कभी भाषा की हर मर्यादा पार कर जाते है अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प।

अमेरिका मे राष्ट्रपति चुनाव बिल्कुल करीब है। ऐसे मे बयान और तेज हो गये है। डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी से है और अपने प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बिडेन पर लगातार जुबानी हमला करते रहते है ।

जो बिडेन

अभी हाल मे ट्वीटर के सदस्यों के ऊपर अपना भड़ास निकाला डोनाल्ड ट्रम्प ने। उन्होंने अपना विरोध जताया की ट्वीटर में उनके प्रतिद्वंदी जो बिडेन के नाम से “बिडेन करपशन के नाम से ट्रेनडिंग क्यों नही कर रहा है”। ट्रम्प ने कहा की “यह सबसे बड़ा और विश्वसनीय खबर है दुनिया के किसी भी कोने मे”। आखिर मे ट्रम्प ने “फेक ट्रेनडिंग” कह दिया।

डोनाल्ड ट्रम्प का टुवीट

भाई पूरे दुनिया के लिये अमेरिका बहुत बडा सिर दर्द तो है ही और अब डोनाल्ड ट्रम्प चाहते है की पूरी दुनिया उनकी मुश्किलें भी हल करे।

अब सवाल यु उठता है की डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना भड़ास ट्वीटर ट्रेनडिंग पर क्यों निकाला ? ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनके बारे में ट्विटर ट्रेनडिंग चल रहा है। उस ट्रेनडिंग का शीर्षक है ‘#सिको ट्रम्प’। ‘#सिको ट्रम्प’ का अर्थ है मानसिक रुप से बिमार और यह ट्रेनड अमरीका में तीसरा सबसे लोकप्रिय ट्रेनडिंग है ।

अमेरिकी चुनाव और भारत में चल रहे उप चुनाव मे जोर दार बयान बाजी चल रही है। आनंद उठाना तो बनता है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *