पूर्व विधायक भाजपा में लौटीं
शिव नारायण त्रिपाठी।
शहडोल । जिले की जयसिंहनगर विधान सभा क्षेत्र की पूर्व विधायक आज भाजपा में वापस लौट आयीं।
राजनीति में दलबदल आम बात सी हो गई है, लेकिन पिछले कुछ समय से मध्यप्रदेश में नेताओं का दलबदल का जैसा सिलसिला चल रहा है वैसा पहले कभी देखने सुनने को नहीं मिला। जिस दलबदल के कारण प्रदेश में उप चुनाव हो रहे हैं वह दलबदल उप चुनाव के दौरान भी जारी है। अभी कुछ दिन पहले ही एक कांग्रेसी विधायक इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे तो अनूपपुर विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए आए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष आज बुधवार को जयसिंहनगर विधान सभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह ने भाजपा में वापसी की। श्रीमती सिंह भाजपा से ही विधायक थीं किंतु 2018 में मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव के दौरान टिकट नहीं मिलने व पार्टी में उपेक्षा महसूस करने की वजह से भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ले ली थीं, जिन्हें बाद में कांग्रेस ने 2019 में लोकसभा चुनाव में शहडोल संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था।