कौशाम्बी-मँझनपुर विधायक लालबहादुर ने अपनी विधानसभा को कोरोना मुक्त करने का उठाया कदम

Share:

कौशाम्बी । प्रधानों के सहयोग से गाँव गाँव मे होगा दवा का छिड़काव। विधायक ने सरसवां ब्लाक के ग्रामप्रधानों के साथ की बैठक।असहाय एवं निराश्रित लोग अब नही रहेंगे भूखे विधायक ने किया वादा। प्रधानों के सहयोग से अब गाँव गाँव पहुंचेगी खाद्य सामग्री।प्रधानों द्वारा चिन्हित असहाय एवं निराश्रित लोगो को भाजपा कार्यकर्ता खाद्य सामग्री करायेगे उपलब्ध। सोशल डिस्टेंस बनाकर एवं लॉकडाउन का भी पालन करने का विधायक ने किया अपील।पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के हीरालाल गेस्ट हाउस में विधायक ने आयोजित की बैठक।

मनोज करवरिया मो ० 6387244837


Share: