कड़ाई से लाकडाउन का पालन कराने के लिए क्षेत्राधिकारी के साथ कप्तान पहुँचे मंझनपुर चौराहा

Share:

करारी, कौशाम्बी ,मंझनपुर चौराहा का भ्रमण कर एसपी कौशाम्बी श्री अभिन्नदन क्षेत्राधिकारी एस एन पाठक ने फालतू टहलने वालों पर कड़ाई करने के लिए आज मंझनपुर चौराहा पर खड़े होकर अधिकारियों ने आने जाने वालों से उनके टहलने की वजह पूछ कर घरों में रहने की उन्हें हिदायत दी।

जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि लोग अपने घरों में रहे और पूर्व के जैसे  दुकाने अपने समय से जरूत के सामानों के लिए खुलेंगी। जिलाधिकारी के आदेशों का पालन कर पूर्व में जैसे प्रशासन फालतू टहलने वलो पर कड़ाई से पेश आ रहा था उसी तरह प्रशासन मनचलों पर  कार्यवाही करता दिख रहा है। प्रशासन की कड़ी मेहनत से आज कौशाम्बी ज़िला कोरोना मुक्त है। इस बात की खुशियां कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के लोग में देखी जाती है सभी लोग खुशी जाहिर कर रहे है वही मनचलों पर प्रशासन की कड़ी नज़र बनी हुई है।
रमज़ान के मद्देनजर शहरे काज़ी मंझनपुर चायल शिया जामा मज़जिद के पेश इमाम सय्यद ज़ाहिद हुसैन रिज़्वी करारी शिया जामा मज़जिद के पेश इमाम ज़मीर हैदर ने अपना बयान जारी कर कहा की सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें और रमज़ान में अपने अपने घरों पर ही इबादत को अंजाम दे ताकि प्रशासन को हमारी खिदमत में कोई कमी न हो और सभी लोग इस महामारी से बच सकें।

मनोज करवरिया मो ० 6387244837


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *