कौशाम्बी जनपद में लगातार चौकसी

6 मार्च, कौशाम्बी :जनपद कौशाम्बी के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवम पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह लॉक डाउन के उपरांत लगातार पूरे जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार भ्रमण शील हैं। जिसमें आज क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सच्चिदानंद पाठक के साथ मंझनपुर चौराहे का जायजा लेते हुए जनहित में समस्त जनपद वासियों को अपने घरों पर रहने की कि अपील एवम आवश्यकता अनुसार ही अपने घरों से निकले और लॉक डाउन का पालन करें जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न उत्पन्न हो। जबकि क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सच्चिदानंद पाठक की अब तक कि सबसे बेहतरीन ब्यवस्था अपनी सर्किल के सभी थानों में लगातार भ्रमण करते हुए जनता को लगातार लॉक डाउन का पालन एवम समुचित व्यवस्था मुहैय्या कराने में हो रही है ।कौशाम्बी में एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिंता और बढ़ गयी है। उम्मीद यह लगायी जा रही है की वाइरस कही सामूहिक रूप से बढ़ न जाए।