पत्रकारों पर सपा की गुंडागर्दी नक़ाबिले बर्दाशत….अरशद अली

Share:

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के इशारे पर पत्रकारों के साथ कि गई गुंडागर्दी को अल्पसंख्यक कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी, कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष अरशद अली ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी मुस्लिम विरोधी है, यह बात शीशे की तरह तब साफ़ हो गई जब आज़म ख़ान की गिरफ़्तारी पर मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में फरीद शम्सी नामक न्यूज18के पत्रकार ने पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से आज़म ख़ान की गिरफ़्तारी पर सपा मुखिया अखिलेश यादव से आजम खान की चुप्पी पर सवाल कर बैठा इसी से बौखलाए सपा मुखिया के इशारे पर सपा गुंडो ने गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए इतना मारा के उसके पैर की हड्डियां टूट गई इसी के विरोध में अरशद अली ने करेली पावर हाउस के पास अपने कारकर्ताओ के साथ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के विरुद्ध जम कर नारे बाज़ी करते हुए धरना प्रदर्शन किया और पत्रकार के साथ मारपीट करने वालों की तत्काल गिरफ़्तारी करने और रासुका के अंतर्गत मामला दर्ज किये जाने की मांग किया इस मौके पर जावेद उर्फी ने अखिलेश यादव के इस तानाशाही की निंदा करते हुए कहा ये देश के चौथे स्तंभ पर हमला हुआ हुआ है।
इस मौके पर महानगर मीडिया प्रभारी एम.टी.क़ादरी, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जावेद उर्फ़ी, प्रदेश सचिव इरफ़ानूल हक़, तालिब अहमद, कमाल अली, मो.मुस्तक़ीम क़ुरैशी, महफूज़ अहमद, अरमान क़ुरैशी, परवेज़ ख़ान, परवेज़ आलम राजू, शहनवाज़, शकूर ख़ान, अदनान ज़ैदी, साबिर फ़रीदी आदि भारी मात्रा में कार्यकर्ता उपस्थित थे !!


Share: