वैध शराब माफिया पर कार्रवाई करने गई पुलिस पर हमला
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के सहजादपुर पुलिस चौकी का
पुलिस ने लिखा गंभीर धाराओं में मुकदमा तीन को दबोचा
२८ अप्रैल, कौशांबी। थाना क्षेत्र के सहजादपुर चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में शराब माफिया बड़े पैमाने पर जहरीली शराब बनाकर बेच कर रहा है। सूचना पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शराब की मांग की, लेकिन इसी दौरान शराब माफिया ने पुलिसकर्मियों को पहचान लिया। माफिया के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिससे पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई। पुलिस पार्टी पर हमले की खबर से हरकत में आई पुलिस ने जहां अवैध शराब माफिया जुड़े तीन युवकों को दबोच लिया वहीं पर गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। माना जा रहा है कि अन्य आरोपी भी जल्द पुलिस की जद में होंगे।
थाना क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव में गंगा घाट पर निर्माणाधीन पुल के पहले एक दुकान से अवैध शराब बेचने की सूचना मिली । जिस पर शहजादपुर पुलिस चौकी इंचार्ज राजीव नारायण सिंह ने अपने टीम को सादे वर्दी भेज कर दबिश दिया। तो शराबियो ने पुलिस को गाली गलौज करते हुऐ दौड़ा लिया । पुलिस को दौड़ता देख चौकी इंचार्ज तुरन्त मौके पर पहुँच कर 3 लोगो को गिरफ्तार कर लिया। जिस पर कोखराज पुलिस ने तीन को गिरफ्तार करते हुए सात लोगो के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में अभिषेक, अनिल, संतोष बताए जा रहे हैं। इसके अलावा सुनील, सुषमा, केशलाल तथा लवकुश है जो पुलिस गिरफ्त से अभी बाहर है । पुलिस ने इन सबके विरुद्ध धारा 188, 269, 270,147,148, 332, 272, 504, 506, 353, तथा आबकारी अधिनियम दफा 60 सहित 11 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है । पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है क्षेत्र में चौकी इंचार्ज के कार्यशैली अपराधियों के लिए भय का विषय बन गई है।
मनोज करवरिया मो० 6387244837