निःशुल्क ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ा रहें हैं गुरू जी

Share:

कहा जाता है शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है,शिक्षक भाग्य विधाता होता है,शिक्षक ही अपने छात्रों का असली शुभचिंतक,मित्र, माता-पिता व अभिभावक होता है।कोरोना वायरस के इस संक्रमणकाल में लाकडाउन का पालन करते हुए छात्रों के भविष्य की भी चिंता प्रतापगढ़ जनपद के सीताराम इण्टर कॉलेज गाँधी नगर ऐलाही प्रतापगढ़ में भौतिक विज्ञान के शिक्षक श्याम शंकर त्रिपाठी “गुरू जी”को है।वे यूट्यूब के माध्यम से कक्षा-10 व 12 की भौतिकी की क्लास ऑनलाइन चला रहें हैं।क्लास के साथ साथ ही गुरूजी छात्रों को लाकडाउन का पालन करने व आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने का भी संदेश दे रहें हैं।गुरू जी का भौतिकी के क्लास का एक वीडियो भी फेसबुक पर खूब वायरल हो रहा है व खूब सराहा जा रहा है। यूपीपीसीएस मेकर प्वाइन्ट के चैनल पर कोई भी छात्र निःशुल्क क्लास का लाभ उठा सकता है।उनके इस पहल को पूर्व प्राचार्य व प्रबंधक पं.श्याम शंकर मिश्र जी,प्राचार्य ज्ञान चंद्र मिश्र जी,क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह जी ने भी खूब सराहा है।श्री त्रिपाठी ने सभी अध्यापक बंधुओ से ऑनलाइन क्लास चलाने व आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने व करवाने की अपील किया है।ज्ञातव्य हो आपके पुत्र व प्रयागराज में पीसीएस मार्गदर्शक इं.दुर्गेश त्रिपाठी ने अपने 1500 से अधिक छात्रों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवा कर एक सराहनीय कार्य किया है।

सौरभ सोमवंशी मो० 9696110069


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *