पराली जलाने को लेकर समर्थ किसान पार्टी ने मुकदमा वापस लेने की मांग की
मनोज करवरिया।
कौशांबी। पराली जलाने को लेकर कई किसानों के ऊपर जिला प्रशासन कौशांबी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमों की वापसी को लेकर समर्थ किसान पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी श्री समर बहादुर सिंह जी से मुलाकात की और किसानों के ऊपर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाने की मांग की।
पार्टी प्रतिनिधि मंडल द्वारा पराली जलाने को लेकर किसानों के ऊपर दर्ज किए गए मुकदमों की वापसी की मांग पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने इस संबंध में समुचित समाधान किए जाने का आश्वासन दिया है।