हाईकोर्ट के ज्वाइंट रजिस्ट्रार के पत्नी की मौत पर एडीजी व डीएम से मांगा गया जवाब
सौरभ सिंह सोमवंशी।
प्रयागराज। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में तैनात ज्वाइंट रजिस्ट्रार हेम सिंह की पत्नी विजयलक्ष्मी बनर्जी की मृत्यु के मामले में प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिदेशक और प्रयागराज के जिला अधिकारी से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। पत्र में कहा गया है कि हेम सिंह की पत्नी विजयलक्ष्मी बनर्जी की मौत की जांच की जाए और उनके अंतिम संस्कार जिसका एकमात्र दायित्व और अधिकार केवल और केवल हेम सिंह को था उससे उनको किन लोगों के द्वारा वंचित रखा गया उसकी पूरी जांच कर मामले की रिपोर्ट 7 दिन के भीतर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को प्रस्तुत की जाए । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति के आदेशानुसार D.O. पत्र में प्रयागराज के जिला अधिकारी और पुलिस महानिदेशक को व्यक्तिगत रूप से अथवा डाक से 7 दिन के भीतर मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।
क्या है मामला ?
इलाहाबाद हाईकोर्ट के वर्तमान में ज्वाइंट रजिस्ट्रार हेम सिंह की पत्नी और पूर्व में दिसंबर 2019 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्वाइंट रजिस्ट्रार के पद पर रह चुकी विजयलक्ष्मी बनर्जी का निधन 9 अक्टूबर दिन शुक्रवार को प्रयागराज के फिनिक्स अस्पताल में हो गया था , हेम सिंह ने बताया कि हालांकि वो मुझसे अलग रहती थी परन्तु तलाक नहीं हुआ था,
उनकी मौत का समय ,और मौत के बाद हमको एक घंटे बाद सूचित करना और हमारे पहुंचने पर लाश का का कहीं कोई अता पता न होना काफी बड़े प्रश्न खड़ा करता है और संदेह पैदा करता है।
हेम सिंह को सुबह 9 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके बताया कि आपकी पत्नी की मृत्यु हो गई है और वो आनन फानन में फिनिक्स अस्पताल पहुंचे, जहां उनको बताया गया कि उनको अंतिम संस्कार हेतु दारागंज घाट पर ले जाया गया है जब हेम सिंह अपने 2 सुरक्षाकर्मियों और दो पत्रकारों के साथ दारागंज घाट पर पहुंचे तो किसी का कोई पता नहीं था इसके बाद वह दारागंज में ही विद्युत शवदाहगृह पहुंचे वहां पर भी कोई नहीं था तब वह तेलियरगंज के रसूलाबाद घाट और वहां के विद्युत शवदाह गृह में भी जाते हैं परंतु किसी का कोई अता पता नहीं था,तब हेम सिंह की आशंकाओं को और बल मिला । इसी की शिकायत हेम सिंह ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में दर्ज कराई है।