तृणमूल में शामिल हुए भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार

Share:

कोलकाता, 08 मार्च। पश्चिम बंगाल के बागी भारतीय जनता पार्टी नेता जयप्रकाश मजूमदार ने पार्टी छोड़ दिया है। मंगलवार को नज़रुल मंच में आयोजित तृणमूल की सांगठनिक बैठक के दौरान जयप्रकाश मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लिया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी, फिरहाद हकीम आदि भी उपस्थित थे। पार्टी में शामिल होने पर मुख्यमंत्री ने उन्हें बड़ी जिम्मेवारी भी दे दी है। उन्हें तृणमूल कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।

मजूमदार ने कहा कि भाजपा बंगाल में केवल बांटो और राज करो की राजनीति कर रही है। जनता ममता बनर्जी के विकास के कार्यों से खुश हैं इसलिए उनके साथ जुड़कर लोगों के लिए काम करना चाहता हूं।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद जयप्रकाश लगातार प्रदेश भाजपा के खिलाफ बागी तेवर अपनाए हुए थे। रितेश तिवारी, राजू बनर्जी जैसे नेता भी उनका साथ दे रहे थे जिन्हें पार्टी ने निष्कासित कर दिया था। उम्मीद लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही रितेश तिवारी और अन्य नेता भी तृणमूल का दामन थाम लेंगे। 


Share: