जयप्रकाश के तृणमूल में जाने पर दिलीप घोष के बिगड़े बोल, कहा : नहीं होगा पार्टी को कोई नुकसान

Share:

कोलकाता, 08 मार्च। भाजपा के निष्कासित नेता और पूर्व उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने को लेकर दिलीप घोष ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि मजूमदार के जाने से पार्टी पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है।पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा जैसी पार्टी में अमूमन लोग आते-जाते रहते हैं। इससे संगठन पर कोई असर नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़ कर चले गए हैं। इससे पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ा है ना पड़ेगा। जयप्रकाश मजूमदार के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें उचित मर्यादा दी थी लेकिन अगर कोई पार्टी छोड़कर जाना चाहे तो जा सकता है। एक दिन पहले पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी के साथ मजूमदार की बैठक को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों के बीच क्या बात हुई इस बारे में वह कुछ नहीं जानते। पार्टी के हजारों हजारों कार्यकर्ता हैं जो सत्तारूढ़ पार्टी के डर से फिलहाल खामोश हैं और समय पर वही पार्टी को दोबारा खड़ी करेंगे।


Share: