ब्रह्माकुमारीज् सारनाथ में जन्माष्टमी की धूम
डॉ अजय ओझा।
गोवर्धन पर्वत के साथ राधा – कृष्ण की झाँकी आकर्षण का केंद्र।
बच्चों की मनोरम प्रस्तुति देख भावविभोर हुए श्रद्धालु।
वाराणसी / सारनाथ, 19 अगस्त । ब्रह्माकुमारी संस्था के क्षेत्रीय कार्यालय ग्लोबल लाइट हाउस सारनाथ वाराणसी में हर वर्ष की तरह इस साल भी जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। उक्त अवसर पर संस्था की क्षेत्रीय निर्देशिका राजयोगिनी सुरेंद्र दीदी, प्रबंधक राजयोगी दीपेंद्र के साथ डॉक्टर के पी जायसवाल, डा आदित्य सिंह आकांक्षा हॉस्पिटल, डॉ योगेश्वर सिंह, एस डी ओ मनोज कश्यप जी, सारनाथ थाना के एस ओ धर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी सुरेन्द्र दीदी ने जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में भव्यता लाने के लिए बनाई गई गोवर्धन पर्वत की सुंदर झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र था। जिसमें कृष्ण द्वारा उठाया हुआ गोवर्धन पर्वत, सुदामा की मड़ई, गोकुल गांव, कान्हा के लिए गोल्डन झूला आदि आदि कई दृश्य दिखाई गए थे।
कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें सौम्या बहन,रूशाली बहन,चांदनी बहन, नैना बहन, खुशी,अंशिका, जागृति, संस्कृति,परी,इशिता, श्वेता, रोहित भाई, ईशान भाई, बनारसी भाई आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन मोटीवेशनल ट्रेनर ब्र कु तापोषी बहन ने किया।
संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपेंद्र भाईसाहब ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया ।
झांकी बनाने में विशेष सहयोग संदीप भाई जी चिरईगांव, रोहित भाई, सूरज भाई,विकास भाई प्रदीप भाई आदि। कार्यक्रम आयोजन में बी के राधिका दीदी, सरिता बहन,राजू भाई,अशोक भाई,अजीत भाई, राजकुमार भाई, दीपक भाई आदि अनेक भाई- बहनों ने विशेष सहयोग प्रदान किया। उपरोक्त जानकारी संस्था के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी ब्र कु विपिन भाई ने दी।