लंबित मानदेय की भुगतान को लेकर जल सहिया संघ पलामू ने समाहरणालय मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया

Share:

बेनीमाधव सिंह।

पलमू। जल सहिया संघ पलामू द्वारा अपने लंबित मानदेय की भुगतान किए जाने की मांग को लेकर पलामू जिला समाहरणालय के गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया ।धरने का नेतृत्व जलसहिया संघ के पलामू के जिला अध्यक्ष पिंकी विश्वकर्मा ने किया ।इस अवसर पर धरना स्थल को संबोधित करते हुए पिंकी विश्वकर्मा ने कहा कि जलसहिया संघ पलामू का विगत 31 माह से मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। इससे उनके बाल बच्चे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं ।वहीं दसहरा जैसे त्यौहार में भी उनके मानदेय भुगतान की कोई पहल नहीं की जा रही है ।ज्ञातव्य हो कि जिले में कुल 1774 जलसहिया हैं तथा इनका मानदेय विगत 3 साल से उपर होगया लंबित रहते। इस अवसर पर श्रीमती विश्वकर्मा ने कहा कि जल सहिया संघ विगत 12 वर्षों से कार्य कर रही है लेकिन जल सहिया के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है ।उनको समय से न मानदेय दिया जाता है और ना ड्रेस दिया जाता है सुविधाएं बढ़ाने के अस्थान पर मानदेय में भी कटौती की जा रही है । अगर उनकी मांग को 1 सप्ताह के अंदर स्वीकृति नहीं दी जाती है आन्दोलन उग्र होगा तथा घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम संघ द्वारा चलाया जाएगा । धरना में भाग लेने वाले मे प्रीति गुप्ता, शाहजहां बेगम, सविता देवी, नगीना देवी, मनीता देवी, मालती देवी ,प्रियंका देवी, सरोज देवी ,संगीता देवी ,आरती देवी, के अलावे सैकड़ों जलसहिया उपस्थित थी।


Share: