उत्तर प्रदेश में गर्मी अगले सप्ताह तक दिखाएगी अपना असर

Share:

कानपुर, 03 अप्रैल । इस साल लू कुछ अधिक ही सताएगी  और आशंका है की अगले सप्ताह तक उत्तर प्रदेश में तापमान ४५ डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगी। सम्भावना है की अन्य वर्षों की तुलना  में  अप्रैल से जून तक तापमान बढ़ेगा क्यूंकि इस वर्ष  महासागर से लेकर धरातल तक चक्रवाती सिस्टम अधिक सक्रिय  है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पाण्डेय के अनुसार उत्तर और पूर्वी भारत में अप्रैल से जून तक दिन का  तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। शनिवार को ऐसा उनहोंने पूर्वानुमान के आधार पर कहा।  

दक्षिण भारत के अधिकतर हिस्सों, पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर आदि क्षेत्रों में अधिकतम तापमान के सामान्य स्तर से कम रहने का अनुमान है। अभी भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में मध्यम ला नीना की स्थिति है और समुद्र की सतह का तापमान (एसएसटी) मध्य और पूर्वी भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में सामान्य से नीचे है। ताजा पूर्वानुमान आने वाले मौसम में एसएसटी बढ़ने का संकेत देते हैं।
अगले कुछ हफ़्तों में उत्तर प्रदेश में गर्मी अपना असर दिखाने लगेगी और कुछ हफ़्तों में ही तापमान ४५ डिग्री सेल्सियस तक पंहुच सकती है।  परन्तु दो दिनों तक तापमान सामान्य ही रहेगा क्यूंकि बादळ छाने के आसार हैं।


Share: