सरकारी कार्यो में शिथिलता बरतने वाले कर्मी होंगे दंडित — उपायुक्त पलामू

Share:

बेनी माधव सिंह।

उपायुक्त पलामू ने जिला मुख्यालय मे आपात बैठक आयोजित कर विभागीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई ।राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों को जिले में अनुपालन करवाने एवं उक्त निर्देशों से जिले के सभी अधिकारियों को अवगत कराने के उद्देश्य से उपायुक्त अंजनैयुलू दौडे ने गुरुवार को जिले के सभी अधिकारियों के संग बैठक आयोजित की ।समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने बारी-बारी से सभी विभागों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ, शिक्षा, ग्रामीण विकास ,श्रम नियोजन ,पर्यटन विभाग ,कृषि से जुड़ी योजनाओं को स समय एवम सही तरीके से पूरा करते हुए लोगों तक इनका लाभ पहुंचाने का अधिकारियों को निर्देशित किया ।इस अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त पलामू ने कहा कि जिले के प्रत्येक पंचायत में 5 -5 योजनाओं को क्रियान्वित करने का दिया निर्देश। बैठक में उपायुक्त पलामू ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जिले के प्रत्येक पंचायत में 5 -5 योजनाओं का क्रियान्वयन करने का दिया निर्देश ।इस दौरान उपायुक्त पलामू ने पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने सभी योजनाओं में अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,को प्राथमिकता देने एवं महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करने की बात कही। उपायुक्त पलामू ने जिले के अंचल कार्यालयो में लंबित दाखिल खारिज वादों की स समय निपटान करने का दिया निर्देश ।साथ ही सकसेशन म्यूटेशन के कार्यों के निष्पादन पर भी बल दिया। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी सबीर अहमद को फर्जी राशन कार्ड धारियों का नाम डिलीट करने की बात कही ।प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्यरत कर्मियों को समय पर काम निपटाने तथा अपना कर्तव्य निष्ठा पूर्वक निष्पादित करने का निर्देश दिया। इस कार्य में जो कर्मी लापरवाही बरतेगे उनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित किया जाएगा कार्य के दौरान लापरवाही बरतने, कार्यस्थल से गायब रहने वाले कर्मियों को लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ,अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार कुमार सिंह, जिले के सभी तीनों अनुमंडल पदाधिकारी , पाटन बीडीओ मनोज कुमार तिवारी के अलावे जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीईओ समेत जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Share: