लाइफ लाइन हॉस्पिटल अब अत्याधुनिक कार्डियक कैथ लैब से मरीजों का जल्द होगा हृदय समाधान

Share:

सुबोध त्रिपाठी ।

वाराणसी के नागरिकों के लिए अच्छी खबर। वाराणसी स्थित लाइफ लाइन हस्पताल ने मरीजों के लिए अत्याधुनिक तकनीकी माध्यम से बेहतर इलाज के लिए सर्जरी हेतु कार्डियक कैथ लैब का शुभारंभ किया है। सुंदरपुर स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल के परिसर के अंदर यह अत्याधुनिक सुविधा का उद्घाटन कल यानी दिनांक: 17 नवंबर को सायं 7:00 बजे बीएचयू अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉक्टर गांगुली करेंगे।

कार्डियक कैथ लैब में हृदय के स्वास्थ्य हेतु ऑपरेशन किये जाते है जैसे की : एंजियोप्लास्टी, कोरोनरी और लेफ्ट वेंट्रिकुलर डिजिटल एंजियोग्राफी, कोरोनरी इंट्रावास्कुलर अल्ट्रासाउंड, दाएं और बाएं दिल का कैथीटेराइजेशन, स्टेंट आरोपण,
थ्रोम्बेक्टोमी, इत्यादि।

इस अवसर पर सी. एम. आई. प्रोग्राम का आयोजन किया गया है जिसमें नगर व बाहर से आए हुए वरिष्ठ चिकित्सक व विशेषज्ञ भाग लेंगे।

ऊपर दिए गए समस्त जानकारी संस्था के प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप श्रीवास्तव ने दिए।


Share: