उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए जौनपुर में पहले चरण के नामांकन शुरू

Share:

शनिवार यानि ३ अप्रैल २॰२१ से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन प्रारंभ हो गए हैं। जिले के २१ ब्लाकों में प्रधान, बीडीसी सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन हो रहा है। जिला पंचायत सदस्य के नामांकन कलेक्ट्रेट स्थित सीआरओ कोर्ट में हो रहा है। थर्मल स्कीनिंग और हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही नामांकन स्थल पर प्रवेश दिया गया। कई ब्लाकों में लंबी कतार देखने को मिल रही है और सुबह ८ बजे से ही उम्मीदवारों की लंबी लाईन दिखी।
४ अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी जिसमें जिले में कुल १७४॰ ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। इसमें ग्राम प्रधान की १७४॰, बीडीसी के २॰२७ और ग्राम पंचायत सदस्यों के २१५४४ पद हैं। ४ अप्रैल के बाद नामांकन की जांच होगी और नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा।
पुलिस प्रशासन १५ अप्रैल को ५१॰६ बूथों पर एक साथ होने वाले चुनाव को सकुशल कराने में प्रयासरत है।
पंचायत चुनाव में आरक्षण के मानक के अनुसार ग्राम प्रधान के ११४२ पद आरक्षित हैं जिसमें १३८ पद अनुसूचित जाति महिला, २४५ अनुसूचित जाति, १६५ अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, ३११ अन्य पिछड़ा वर्ग और २८३ पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
क्षेत्र पंचायत में भी १३३५ सीटें आरक्षित हैं। १६२ – अनुसूचित महिला जाति, ३॰४ – अनुसूचित जाति, १८७ – अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, ३४८ – अन्य पिछड़ा वर्ग, ३४५ – महिलाओं के लिए। विभिन्न वर्ग की महिलाओं के लिए ७८२५ पद हैं।


Share: