भारत जोड़ो यात्रा देश की जरुरत : सुबोधकांत सहाय
डॉ अजय ओझा।
भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए लिए की जा रही है लगातार बैठक : राजेश ठाकुर।
रांची, 18 सितंबर 2022: झारखण्ड में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के लिए आज अपराह्न 02 बजे भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के राज्य संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के धुर्वा स्थित आवास में प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में एक महती बैठक संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री सह काँग्रेस पार्टी के नेता विधायक दल आलमगीर आलम प्रदेश काँग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु टिर्की बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह पूर्व मंत्री सह पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, डॉ एम तौसिफ, डॉ राकेश किरण, कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो, सुरेंद्र सिंह, विनय सिन्हा दीपू, सुधीर सिंह उपस्थित थे l
ज्ञात हो कि विगत सात सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक 150 दिन तक, 3570 किलोमीटर तक चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व में हो चुका है यह यात्रा कुल 12 राज्यों से होकर गुजरेगी जिसमें झारखण्ड शामिल नहीं है l आज की बैठक में सम्यक विचारोप्रांत यह निर्णय लिया गया कि भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के तहत राज्य के पांचों प्रमंडल में प्रदेश कांग्रेस के तत्वावधान में राज्य के विभूतियों के जन्म स्थली एवं शहीद स्थली से पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । इस पदयात्रा कार्यक्रम में पंचायत वार्ड से लेकर ज़िला स्तर एवं प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं पदाधिकारी कार्यकर्ता की भागीदारी कैसे सुनिश्चत हो तथा मार्ग निर्धारण के विषय पर व्यापक रूप से चर्चा की गयी l
बैठक को संबोधित करते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को लेकर हम सभी लगातार बैठक कर चर्चा कर रहे हैं की कैसे राज्य के अंदर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक भारत जोड़ो यात्रा के यात्रियों की पहुंच हो प्रत्येक बूथ स्तर पर लोगों की बीच यात्रा के उद्देश्य के साथ साथ देश की मौजूदा स्थिति राजनीतिक एवं सामाजिक से अवगत कराया जाय कि निहित स्वार्थ पूर्ती के लिए देश को बांटने का कार्य किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के पदयात्रा में जिस तरह स्वतः जनमानस का समर्थन मिल रहा है इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस जनता के दिलों में है। प्रमंडल वार प्रत्येक जिले में कार्यक्रम का स्वरूप निर्धारण आगामी 20 एवं 21 सितंबर को आहूत होने वाले प्रदेश प्रतिनिधि एवं प्रखण्ड अध्यक्षों की बैठक में हो जाएगा l हम सभी को यात्रा के दौरान लोगों को काँग्रेस की विचारधारा से जोड़ते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता से भी जोड़ना है l
बैठक को संबोधित करते हुए नेता विधायक दल आलमगीर आलम ने कहा कि जिस महान उद्देश्य से इस यात्रा कार्यक्रम का आयोजन आदरणीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में हो रहा है उसकी सफलता के लिए हम सभी को लगना है l आज की बैठक में हम सभी लोग इसी बात की गंभीरता को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया है सभी लोगों ने पंचायत गांव गली मुहल्ले प्रखंडों में जिला से लेकर राज्य स्तर पर भारत जोड़ो यात्रा की पहुंच हो इस बात की सहमति जतायी है l
बैठक को संबोधित करते पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश संयोजक सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश की जरूरत है महंगाई बेरोजगारी 45 वर्षों में चरम पर है राजनैतिक लाभ के लिए समाजिक ध्रुवीकरण के लिये धर्म जाति भाषा और कपड़े के नाम पर समाज को बांटा जा रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष बंधु टिर्की ने कहा कि पांच प्रमंडल के अंतर्गत पड़ने वाले सभी ज़िलों में यात्रा का आयोजन सफल तरीके से हो इसी को लेकर हम सभी आज यहां एकत्रित हुए और विचार विमर्श किया आगामी 20 – 21 सितंबर 2022 को प्रदेश प्रतिनिधि एवं प्रखण्ड अध्यक्षों के साथ होने वाली बैठक में तमाम कार्यक्रम को समयबद्ध तरीके से निर्धारित किया जाएगा महंगाई बेरोजगारी सामाजिक ध्रुवीकरण से संघर्ष के साथ साथ हमें लोगों को कॉंग्रेस की विचारधारा से भी जोड़ना है l
प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के निर्देशानुसार कल दिनांक 19 सितंबर 2022 प्रात : 11.30 बजे भारत जोड़ो यात्रा के सफलता के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के सदस्यों की बैठक प्रदेश कॉंग्रेस मुख्यालय रांची में आहूत है l