डीएम व एसएसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्या

Share:

नैंसी सिंह ।
नैंसी सिंह ।

प्रयागराज। शनिवार को मेजा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसएसपी ने फरियादियों की समस्या सुनी। इस दौरान डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ फरियादियों की समस्या को समय रहते निपटाने को निर्देशित किया। इस मौके पर 226 लोगों ने अपनी समस्‍याएं रखीं। शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से राजस्व, पुलिस, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, विकास और भ्रष्टाचार के मामलों संबंधित शिकायतें मिली। सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसडीएम मेजा, अपर जिलाधिकारी पूर्ति और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह में समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए। गंभीर शिकायतों को जिलाधिकारी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारी को बुलाकर मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिए। इस दौरान कई मामले ऐसे भी आए जिसमें अधिकारियों द्वारा सुविधा शुल्क की मांग करने की बात कही गई। फिलहाल शनिवार का दिन अधिकारियों के लिए अच्छा साबित हुआ, जहां डीएम ने समान्य रूप से संपूर्ण समाधान दिवस को निपटा दिए। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए। वहीं महीनों से हड़ताल पर बैठे मेजा तहसील के अधिवक्ताओं से वार्ता की, लेकिन वार्ता विफल रही। अधिवक्ता एसडीएम के स्थानांतरण की मांग कर रहे थे।इस मौके पर प्रमुख रूप से क्षेत्राधिकारी मेजा भीम कुमार गौतम, खंड विकास अधिकारी सपना अवस्थी, कोतवाल मेजा अरुण चतुर्वेदी, समाज कल्याण अधिकारी कमलेश मिश्र और सुधांशु पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी मेजा संजय सिंह सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Share: