हुआ चमत्कार अब मिनटों में होगा कोरोना टेस्ट भारत में बना फेलुदा स्ट्रिप द्वारा

Share:

नयी दिल्ली : सीएसआईआर की आईजीआईबी टीम ने एक नई तरह की टेस्ट किट अविष्कार की है। कागज के पतली स्ट्रिप में उभरी हुई एक बारीक़ लकीर से पता चल पायेगा की कोई कोरोना संक्रमित है की नहीं । यह टेस्ट एक प्रकार के ककज के ऊपर होता है जिसपर एक रसायन लगता है। कोरोना वायरस का आरएनए निकालकर बाद में इस पर स्ट्रिप रखते ही एक खास तरह का बैंड देखने मिलता है, जिससे कोरोना पॉजिटिव या निगेटिव पता चलता है। यह टेस्ट किट CRISPR जीन एडिटिंग तकनीक का इस्तेमाल करती है।CRISPR खास तरह के जेनेटिक सीक्वेन्स को पहचान लेता है और उन्हें बेहद कम से कम में विभाजित करता है, इस तकनीक का इस्तेमाल ज़िका वायरस की टेस्टिंग के लिए भी हो चुका है। इस स्ट्रिप में दो लकीर देखने को मिलता पहला लकीर यह बताता है की इसका प्रयोग सही तरीके से किया गया है। दूसरी लकीर का अर्थ मरीज कोरोना से संक्रमित है। दूर लकीर अगर नहीं दिखे तो इसका अर्थ है की मरीज कोरोना संक्रमित नहीं है ।
आखिर फेलुदा नाम कैसे पढ़ गया किट का ?
टेस्ट में डिटेक्शन की जिस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है वो है—FNCAS9 EDITOR LINKED UNIFORM DETECTION ASSAY।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *