महाराष्ट्र : औरंगाबाद में मालगाड़ी ने सोते हुए प्रवासी मजदूरों को कुचला, 16 की मौत दुखद

Share:

औरंगाबाद, 08 मई। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नांदेड़ डिवीजन के जालना और औरंगाबाद के बीच एक मालगाड़ी ने प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया है। इस हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ।

दक्षिण सेंट्रल रेलवे (सीएसआर) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया औरंगाबाद में कर्माड के पास एक हादसा हुआ है, जहां मालगाड़ी का एक खाली डब्बा कुछ लोगों के ऊपर चढ़ गया है। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर है तथा घायलों को औरंगाबाद के सिविल अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ये सभी प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ जाने के लिए पैदल निकले थे।

https://twitter.com/RailMinIndia/status/1258595033260929029

अधिकारी ने कहा कि जो यात्री पटरियों के साथ चल रहे थे वे करमद के पास पटरियों पर सो गए। उन्हें मुंबई से 360 किलोमीटर दूर जिले में आज सुबह 5.15 बजे गुजरने वाली ट्रेन द्वारा यह हादसा हुआ ।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *