म प्र मे शुरू हुआ एफआईआर आपके द्वार
शहडोल। मध्य प्रदेश शासन द्वारा एफ आई आर आपके द्वार योजना का विगत दिवस शुभारंभ किया गया है।पुलिस महानिरीक्षक जोन शहडोल अंतर्गत इस योजना का शुभारंभ पुराने कंट्रोल रूम परिसर में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे द्वारा संबंधित वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन जी. जनार्दन, उपमहानिरीक्षक शहडोल रेंज पी एस उईके, कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल, एएसपी प्रतिमा एस मैथ्यू, डीएसपी मुख्यालय बी डी पांडेय, डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी, प्रशिक्षु डीएसपी सोनाली गुप्ता, आर आई दिनेश मर्सकोले, थाना प्रभारी कोतवाली रावेंद्र द्विवेदी, सोहागपुर योगेंद्र सिंह परिहार, थाना प्रभारी बुढार महेंद्र सिंह चौहान, सूबेदार अभिनव रॉय, प्रियंका मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।इस योजना का उद्देश्य डायल 100 वाहन द्वारा घटनास्थल पर ही प्रथम सूचना पत्र दर्ज करना है, जिससे पीड़ित को थाने तक जाने में होने वाली परेशानी से बचाया जा सके। गंभीर एवं संवेदनशील अपराधों को छोड़कर अन्य मामलों में एफआईआर के लिए यह व्यवस्था की गई है।पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार प्रयोगिक तौर पर प्रथम चरण में 11 मई 2020 से 31 अगस्त 2020 तक क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के प्रत्येक जोनल मुख्यालय के जिले के एक शहरी एवं एक ग्रामीण थाने का चयन किया जाना था। शहडोल जिले के थाना कोतवाली एवं थाना गोहपारू का चयन किया गया है। थाना कोतवाली से उक्त ड्यूटी हेतु प्रधान आरक्षक 124 संतोष कोल, प्रधान आरक्षक 72 आर.एन. पांडेय व प्रधान आरक्षक 46 शिवराज सिंह एवं थाना गोहपारू से प्रधान आरक्षक 169 महेश झा, प्रधान आरक्षक 320 दिनेश द्विवेदी व प्रधान आरक्षक 206 साहब सिंह को दायित्व सौंपकर लैपटॉप, प्रिंटर, यूपीएस, एवं इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए एफ.आर.व्ही. में तैनात स्टाफ को सोशल डिस्टेंस एवं अन्य सुरक्षात्मक निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
शिव नारायण त्रिपाठी : शहडोल, मध्य प्रदेश