मास्क नहीं तो 1 घंटे की जनसेवा साथ में 200 रूपये का जुर्माना

Share:

शिव नारायण त्रिपाठी।
शहडोल । कोरोना के मामले देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन समिति शहडोल ने यह निर्णय लिया है कि यदि कोई भी बिना मास्क पहने मिलता है तो उसे एक घंटे का जनसेवा कार्य करना होगा साथ ही 200 रूपये का जुर्माना भी लगेगा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ठण्ड के मौसम में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की अधिक संभावना है। इसके मद्देनजर पहले से ज्यादा साॅवधानी की आवश्यकता प्रतीत हो रही । घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग तथा सार्वजनिक स्थानो पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना नितांत आवश्यक है।
जिला आपदा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि बिना मास्क के घूमने वालों पर 200 रूपये का अर्थदण्ड वसूली की कार्यवाही की जायें, साथ ही एक घंटे रुककर कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार के साथ साथ जनसेवा का कार्य भी उनसे लिया जाये तत्पश्चात ही बिना मास्क वाले व्यक्तियों, वाहन चालको को छोड़ा जाये। साथ ही समिति ने निर्णय लिया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लक्षण एवं सावधानियों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ जुर्माना आदि का भी फ्लैक्स, सार्वजनिक स्थानो पर होर्डिंग आदि लगाएं।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *