झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का विचार गोष्ठी/ मिलन समारोह मनाया गया

Share:

डॉ अजय ओझा।

झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में उठा पत्रकार सुरक्षा कानून का मामला।

पत्रकार भयमुक्त माहौल में जन सरोकार के मुद्दे को प्रभावी ढंग से उठाएं, इनके लिए सुरक्षा कानून लागू होनी चाहिए : प्रमुख।

हर सक्षम फोरम/मंच से पत्रकार सुरक्षा कानून के बारे में आवाज उठाएंगे : बीस सूत्री अध्यक्ष।

जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता करते हैं पत्रकार, निडर पत्रकारिता के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून जरूरी : जिप सदस्य शर्मा रंजनी।

रांची / खरौंधी, 26 दिसंबर । झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के तत्वधान में प्रखंड के उच्च विद्यालय खरौंधी में पत्रकार विचार गोष्ठी सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बैठक में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राज्य प्रतिनिधि सह जिला प्रभारी एसएस वर्मा, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य सहित जिलेभर से जेजेए के पत्रकार साथी शामिल हुए। मौके पर एसोसिएशन के खरौंधी प्रखंड अध्यक्ष संकेत लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकार विचार गोष्ठी के प्रथम सत्र में जिला कार्यकारिणी की बैठक में संगठन के मजबूती और विस्तार पर व्यापक चर्चा-परिचर्चा किया गया। इस दौरान बैठक में शामिल पत्रकार साथियों ने काम के दौरान आने वाली परेशानियों सहित अन्य समस्याओं के बारे में संगठन में अपनी बातें रखी। मौके पर संगठन के पलामू और लातेहार जिला प्रभारी सियाराम शरण वर्मा ने कहा कि सभी पत्रकार साथी पूरी इमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। जन मुद्दे/जन सरोकार से जुड़े समस्याओं को अपनी धारदार पत्रकारिता के जरिए प्रमुखता से उठाएं। जन मुद्दे और जन सरोकार से जुड़े सही विषयों पर पत्रकारिता के दौरान यदि किसी व्यक्ति प्रतिनिधि व अधिकारी द्वारा परेशान किया जाता है अथवा फर्जी मुकदमे में फसाया जाता है तो इसके लिए संगठन संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक तरीके से हर संभव लड़ाई लड़ेगी।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में भवनाथपुर के जिप सदस्य शर्मा रंजनी, खरौंधी प्रखंड प्रमुख आभा रानी, प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष राजेश रजक, उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्या भी उपस्थित थे। उपरोक्त पंचायत प्रतिनिधियों ने सभी पत्रकार साथियों को अंग वस्त्र एवं डायरी प्रदान कर सम्मानित किया।

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो : –
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जेजेए के पलामू व लातेहार प्रभारी एसएस वर्मा ने जनप्रतिनिधियों के समक्ष पत्रकार सुरक्षा कानून का मुद्दा उठाया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को संविधान का चौथा स्तंभ कहा गया है। लेकिन संविधान के पहले, दूसरे व तीसरे स्तंभ को तो सुरक्षा मुहैया कराया गया है। लेकिन संविधान के चौथे स्तंभ पत्रकारों को कोई सुरक्षा नहीं दी गई है। इस पर कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों कहा कि वे हर सक्षम फोरम/मंच से पत्रकार सुरक्षा कानून के बारे में आवाज उठाएंगे और पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराने में अपनी भूमिका अदा करें। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून के बारे में वह हर मंच पर आवाज उठाएंगे, पत्रकार हित में जो भी कार्य करना पड़े वे तैयार हैं। उन लोगों ने कहा कि पत्रकार साथी अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी समाज एवं जनता की समस्याओं को उठाते हैं। ऐसे में पत्रकार सुरक्षा कानून के जरिए हर हाल में पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया होनी चाहिए। ताकि सभी पत्रकार सुरक्षित माहौल में निडर होकर पत्रकारिता के जरिए जनसमस्याओं को उठाएं। जिससे कि जनता का काम और समाज का विकास हो।

इस दौरान कई पत्रकार साथियों ने झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। संघ के एसएस वर्मा व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने सभी को संघ की सदस्यता ग्रहण कराया। इससे पूर्व जेजेए प्रखंड इकाई खरौंधी की ओर से जनप्रतिनिधियों को बुके व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इसके बाद भोजनावकाश में भोजन के बाद मिलन समारोह समाप्त हुआ। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप चौबे, सुनील सिंह, सिंह सुनील ठाकुर, आशीष अग्रवाल, विकास सिंह, रूपेश सिंह, अभिमन्यु जायसवाल, अरविंद गुप्ता, अंजनी द्विवेदी, असलम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, संजय पांडेय, दयाशंकर पाठक, चुनमुन मोदी, सोनू गुप्ता, जुल्फिकार अंसारी सहित काफी संख्या में जिले भर से आए पत्रकार साथी उपस्थित थे।


Share: