अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस पर संघर्ष कर मुक़ाम हासिल करने वाली नारीयों का सम्मान

Share:

संपूर्ण दुनिया में विधवाओं को सम्मानित स्थान दिलाने को प्रत्येक वर्ष २३ जून को अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस मनाया जाता है इसी परिप्रेक्ष्य में सामाजिक शैक्षणिक व चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था नाज़ की ओर से हास्पिटल प्रांगण में विधवा नारियों को सम्मानित करने के साथ निराश्रितों महिलाओं को खाद्यान्न सामाग्री का वितरण किया गया।संस्था की संरक्षक डॉ नाज़ फात्मा ने अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस पर उन विधवा नारियों को सम्मानित किया जो पति के न रहने के बाद संघर्ष कर अपने बच्चों व परिवार को पढ़ाई लिखाई से लेकर उच्चा शिक्षा व रोज़गार के मुक़ाम तक लेजाने में संघर्षरत रहीं।

डॉ फात्मा ने ऐसी २५ महिलाओं को अंगवस्त्र पहना कर व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया वहीं लगभग दो दर्जन निराश्रित महिलाओं के जिविका को सुदृढ़ बनाने को कच्चे राशन के पैकेट भेंट करने के साथ नगद राशि भी दी।अपने सम्बोधन में नाज़ फात्मा ने कहा यह दिवस विधवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने उनके कल्याण और अधिकारों के प्रति समर्पित है।

इसके माध्यम से विधवाओं के सामने सामाजिक आर्थिक और क़ानूनी कठिनाईयों को उजागर करना और इन मुद्दों को हल करने के लिए कार्यवाही को बढ़ावा देना ही मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल मैक्स चिल्ड्रेन हास्पिटल नाज़ ब्लड बैंक,नाज़ आई हास्पिटल से सम्बंधित डॉ नाज़ फात्मा , डॉ ईशान ज़ैदी ,डॉ जमशेद अली , डॉ आरिफा , डॉ हरदीप कौर , डॉ अभिषेक कनौजिया , मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव ,नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल के मैनेजर मोहम्मद अर्सलान खान ,आई हास्पिटल एवं नाज़ पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी , पैथोलॉजिस्ट मोहम्मद परवेज़ ,शीरीन फात्मा , फहमीना ,पूनम , शिब्बू ,मान ,फरहीन ,सारा , तरन्नुम ,अंकित शुक्ला ,सोम ,मनीष ,सनूप ,हनीफ ,फुज़ैल ,अल्ताफ , इफ्तेखार ,फरज़न ,शाद ,पूजा सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे।


Share: