दरभंगा दुर्गा पूजा बराबरी मैं महापौर को दिया सम्मान

Share:

मनीष कपूर ।

प्रयागराज। दरभंगा दुर्गा पूजा बराबरी की ओर से आज प्रयागराज के महापौर माननीय गणेश केसरवानी जी का नागरिक अभिनंदन किया गया। महापौर जी ने को इस बात के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया कि वह तथा उनके साथ अन्य माननीय पार्षदों ने दुर्गा पूजा पश्चात मूर्तियों का विसर्जन रामघाट संगम क्षेत्र में करने का संकल्प लिया है । सभा का संचालन कर रहे उत्तम कुमार बनर्जी ने महापौर जी के समक्ष सिंगल विंडो सिस्टम का मुद्दा उठाया। बनर्जी ने बताया कि शहर के तमाम दुर्गा पूजा बारवारी के सदस्यों को अनुमति के नाम तमाम प्रशासनिक अम्लों से आख्या लेनी पड़ती है जिसके कारण सदस्य हलकान रहते हैं। सभा में वरिष्ठ पार्षद से श्री अनु घिंडियाल ने बताया की प्रत्येक थाने में त्यौहार रजिस्टर रहता है जिसमें हर एक मोहल्ले का दुर्गा पूजा दर्ज है जिस कारण से किसी प्रकार से किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है तथा यदि शासन चाहे तो प्रार्थना पत्र की सूचना लेने के बाद दो या तीन दिन बाद वापस बुला ले और सभी अनुमतियों को प्रदान कर दिया जाए ।

महापौर जी ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन के साथ इस विषय पर वार्ता करके सिंगल विंडो सिस्टम को प्रारंभ करने का प्रयास करेंगे।

सभा के अध्यक्षता इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार चटर्जी ने ,अतिथियों का स्वागत बारवाड़ी के सचिव देवव्रत बसु जी ने किया।मंच पर इलाहाबाद कालीबाड़ी मेंटेनेंस समिति के अध्यक्ष बॉबी रोटेरियन बोबी मुखर्जी नरेंद्र कुमार चटर्जी ,अन्नू घिंडियाल ,रवि सक्सेना उत्तम कुमार बनर्जी ने दरभंगा दुर्गा पूजा बारवारी के ब्रोशर का विमोचन भी किया।

सभा का संचालन इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति के मंडल सचिव उत्तम कुमार बनर्जी ने किया।

सभा में मुख्य रूप से अपराजिता सेन ,राजीव रहा ,अभिजीत भट्टाचार्य ,अनिमेष बंदोपाध्याय ,आलोक दास ,मनोज श्रीवास्तव विश्वजीत चटर्जी ,रितेश जायसवाल के अलावा तमाम दुर्गा पूजा बारबारियों के प्रतिनिधि शिरकत किया।


Share: