24 परगना, न्यू बैरकपुर: गंजी कारखाने में लगी आग, साथ झुलसी दवा का दुकान
न्यू बैरकपुर, 27 मई । उत्तर 24 परगना जिले के न्यू बैरकपुर इलाके के गंजी कारखाने में भीषण आग लगने की खबर मिली है।
स्थानीय लोगों का कहना है, गुरुवार तड़के न्यू बैरकपुर इलाके के बंद पड़े एक गंजी कारखाने में आग लग गई। कपड़े जलने की गंध पाकर स्थानीय लोगों की नींद खुली और फिर दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की घटनास्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । इस घटना में किसी को जान संकट नही हुयी है। अभी तक आग किस वजह से लगी पता नहीं चल पाया है और न ही इस घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा सका हैअभी तक।