ऐतिहासिक : देशवासी पहली बार देख सकेंगे कोर्ट कार्यवाही का सीधा प्रसारण
दिनेश शर्मा “अधिकारी”।
नई दिल्ली । भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश के सेवनिवृत्ति की पूर्व संध्या पर, माननीय मुख्य न्यायाधीश की अदालत की कार्यवाही, यानी समारोह पीठ 26 अगस्त, 2022, पूर्वाह्न 10:30 बजे की कार्यवाही एनआईसी के वेबकास्ट पोर्टल के माध्यम से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। शुक्रवार की सुबह जारी एक नोटिस में कहा गया है कि उपरोक्त लिंक को भारत के सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट से भी एक्सेस किया जा सकता है। इससे पहले सी जे आई रमना ने अदालती कार्यवाही विशेषकर सर्वोच्च न्यायालय की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने के बारे में बात की थी। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ जो इस साल नवंबर के अंत में सीजेआई बनेंगे, वे भी लाइव स्ट्रीमिंग अदालती कार्यवाही के सक्रिय समर्थक रहे हैं।