शहडोल : पुलिस व उनके परिवारके साथ ही पत्रकारों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Share:

शहडोल। पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारियो के साथ ही उनके पारिवारिक सदस्यों एवं पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही निजी अस्पतालों, शासकीय अस्पताल एवं अन्य संस्थाओं द्वारा सहयोग दिया गया। शिविर में कई ऐसे टेस्ट भी किये गये जिसकी रिपोर्ट मोबाईल पर भेजी गई।
बीते दिवस पुलिस लाईन ग्राउण्ड में पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों एवं पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अस्पताल, श्रीराम हेल्थ सेन्टर, आदित्य हॉस्पिटल, विराटेश्वर अस्पताल, अमृता अस्पताल और रिलायंस फाउंडेशन के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य जांच कर इलाज किया एवं रिलायन्स फाउण्डेशन के माध्यम से निःशुल्क दवा वितरण किया गया। शिविर में उपचार संबंधी सलाह के साथ ही मेडिकल किट का वितरण किया गया।

साथ ही परीक्षण कराने आये समस्त पुलिस स्टाफ का ब्लड सेम्पल लेकर विभिन्न टेस्ट करने हेल्थ कार्ड भी दिया गया।

उक्त शिविर में पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक स्वयं अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर पुलिस कर्मियों को स्वयं के और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रीत सतर्क रहने का संदेश दिए। उन्होंने समस्त कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए स्वस्थ दिनचर्या अपनाने की समझाइश दी। पुलिस कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे सार्थक बताया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 403 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों, 29 परिवारजन एवं 15 पत्रकारों सहित कुल 447 लोगों का अपना स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।


Share: