प्रयागराज न्यूज़ :पुलिस की मिलीभगत से सरायइनायत थाना क्षेत्र के सभी चौराहों पर बिक रहा गांजा

Share:

संपूर्ण माया टीम।
हनुमानगंज:- अवैध मिट्टी और बालू व्यापारियों के आगे घुटने टेक चुकी पुलिस, अब अवैध शराब और नशीले पदार्थ के कारोबारियों पर अंकुश लगाने में असमर्थ दिख रही हैं। नतीजा यह हैं कि थाना क्षेत्र के अधिकतर चौराहों पर खुलेआम गांजे एवं नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही हैं।

सरायइनायत थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक हनुमानगंज बाजार जहाँ सम्पूर्ण ब्लॉक का शिक्षा के मंदिर का केन्द्र बिन्दु है उक्त बाजार स्थित बी०आर०सी० प्राथमिक विद्यालय सराय लाहूरपुर के बाउंड्री वॉल के बगल अवैध गांजा विक्री किया जा रहा है पुलिस और आबकारी विभाग की निष्क्रियता से अवैध गांजा विक्री का केंद्र बना हुआ है सुबह से शाम तक खुले आम अवैध गांजे की विक्री उक्त चौराहों पर हो रही हैं सरायइनायत थाने के कुसुमीपुर क्षेत्र मैं अवैध गांजे के साथ स्मैक इत्यादि नशीले पदार्थों की बिक्री खुलेआम की जाती है यही नहीं थाना क्षेत्र के अधिकतर भांग की सरकारी दुकानों में खुलेआम गांजे की बिक्री आम बात है थाना क्षेत्र के कोटवा,लीलापुर कला, जमुनीपुर, तिवारीपुर,निमैया,रिठैया, चकिया हिनौता,सहसों,हबूसा मोड़ तिराहा,देवकली गांव में जीटी रोड पर स्थित पान की गोमती पर अवैध गांजे एवं नशीली पदार्थ की खुलेआम बिक्री की जा रही है वही कतावरुपुर गांव में एक किराने की दुकान पर अवैध गाजे की बिक्री की जाती मुश्ताफ़ाबद गाँव के बाहर एक मकान पर भी अवैध गांजे बिक्री की जाती है विक्रेताओं के चेहरे पर पुलिस एवं आबकारी महकमे का तनिक भी भय नहीं हैं इससे ऐसा लगता हैं कि इस अवैध व्यापार में इस महकमे की मौन स्वीकृति प्राप्त है।


Share: