हज यात्रा पर संशय

Share:

केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के अनुसार कोरोना महामारी के चलते पिछले साल सऊदी ने हज यात्रा रद्द कर दी थी। इस साल भी हालात कुछ अलग नहीं है। यदि सऊदी सरकार कोरोेना के प्रोेटोकाॅल के तहत हज यात्रा करवाती है तो भारत की तैयारियां पूरी है।

नकवी के अनुसार हज यात्रा पर कोई भी फैसला सऊदी सरकार ही ले सकती है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हज यात्रा के विषय में सऊदी सरकार का फैैसला भारत को मान्य होगा।
सऊदी अरब में अब तक कुल 4.55 लाख कोरोना के मामले मिलेे हैैं जिसमें से 4.38 लाख लोग ठीक हो गए हैैं। कोरोना से 7424 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस माहौल में सऊदी सरकार हज यात्रा पर कोई फैैसला नहीं ले पा रही है। अब सऊदी सरकार का फैैसला ही हज यात्रा पर छाए संशय के बादलों को हटाएगी।


Share: