पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार व विधायक श्रीमति पुष्पा देवी ने कृषि मंत्री बदल पत्रलेख से मुलाकात की

Share:

बेनीमाधव सिंह।
पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार ने पलामू के किसानों की समस्याओं को विस्तार से रखा।
मनोज कुमार ने बताया कि मछली पालन, बागवानी, सब्जी और फलों की खेती, तिलहन, दलहन, इत्यादि में छोटे किसानों की सहभागिता जरूरी है और इसके लिए बीज, उर्वरक, आवश्यक संसाधन, कृषि ऋण इत्यादि का सर्वसुलभ होना बेहद जरूरी है।
मनोज कुमार ने कहा कि पलामू पानी की दृष्टि से कमजोर रहा है इसलिए किसानों के सिचाई व्यवस्था खासकर सोलर पंप इत्यदि का दूर दराज के गाओं में पहुँचना जरूरी है।


Share: